ग्राम प्रधान के बेटे ने की पंचायतघर में तोड़फोड़, पंचायत सहायकों ने दी कोतवाली पुलिस को तहरीर,
आरोपी प्रधान के बेटे के विरूद्ध कार्यवाई न होने पर पंचायत सहायकों ने दी आंदोलन की चेतावनी
ग्राम प्रधान के बेटे ने की पंचायतघर में तोड़फोड़, पंचायत सहायकों ने दी कोतवाली पुलिस को तहरीर,
आरोपी प्रधान के बेटे के विरूद्ध कार्यवाई न होने पर पंचायत सहायकों ने दी आंदोलन की चेतावनी
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
उझानी। एक गांव के प्रधान के बेटे पर पंचायतघर में तोड़फोड़ करने और विरोध करने पर धमकाए जाने का आरोप लगाते हुए पंचायत सहायकों ने गुस्से का इजहार किया। विभागीय अफसरों को अवगत कराने के बाद उन्होंने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
मंगलवार को कोतवाली पहुंचे पंचायत सहायक राहुल ने बताया कि गांव के प्रधान का बेटा रोजाना पंचायतघर में आकर जमघट लगा लेता है। प्रधान से इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन उन्होंने गौर नहीं किया। सोमवार रात भी आरोपी पंचायतघर में आया और उसके सामने कुर्सियों को तोड़ने लगा। मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। राहुल ने पंचायत सहायकों को मामले से अवगत कराया। मंगलवार को सहायकों ने इंस्पेक्टर (क्राइम) मोना सिंह को जानकारी दी। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्हें तहरीर भी दी गई है। इसके बाद बैठक में उन्होंने एलान किया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज उसकी गिरफ्तारी नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान अभिषेक कुमार, नीलकमल, ऋषिका सोलंकी, नीतू कुमारी, कुसुम वर्मा, रुचि कुशवाहा, पुष्पेंद्र सिंह, विवेक, मोनू और मोनू और ज्ञानेंद्र आदि मौजूद थे। पुलिस इंसपेक्टर ने बताया कि तहरीर मिलने पर इलाके के दरोगा को जांच के लिए मौके पर भेजा गया। दूसरा पक्ष घर पर मिला नहीं है।