अत्यंत दुखद
इनवर्टर में करंट से विवाहिता की मौत। गांव में शोक लहर
इनवर्टर में करंट से विवाहिता की मौत। गांव में शोक लहर
समर इडिया: प्रदीप सिंह भाटी ब्यूरो चीफ
ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा/कोतवाली क्षेत्र के गांव इन्वेटर के करंट से विवाहित की मौत परिजनों में मचा कोहराम, रो रो कर बुरा हाल ,।
बताते चलें कि कलुपुरा निवासी मोहित पुत्र रामविलास ने बताया कि उसकी पत्नी निशा कपड़े धो रही थी तभी लाइट चली गई जब उसने इनवर्टर का बटन दबाया ।उसकी करंट की चपेट में आ गई परिजनों ने आनन-फानन में बुलंदशहर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में निशा की मौत हो गई उसने अपने पिछे दो मासूम बच्ची भी छोड़ी हैं
और खुद भी लगभग 5 – 6 महीने का गर्भवती भी थी पति व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल सूचना मिलते ही मायके पक्ष एवं परिजनों व गांव के लोगों की मौजूदगी में गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया ।