विदेश
Trending

1338 करोड़ के जुर्माने पर गूगल ने दी अपनी सफाई, कहा- CCI की कार्रवाई भारतीय यूजर्स के लिए है बड़ा झटका जाने पूरा मामला ?

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल पर 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाते हुए कहा था कि अमेरिकी कंपनी ने ऑनलाइन जनरल सर्च मार्केट में दबदबा बनाए रखने के लिए एंड्रॉयड ओएस के एप स्टोर बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति का लाभ उठाया है।

गूगल पर जुर्माना लगाने के बाद गूगल की ओर से जारी बयान !

जानकारी के  मुताबिक आपको बता दे  की गूगल पर 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के बाद गूगल की ओर से बयान जारी किया गया है। गूगल ने कहा कि यह भारतीय ग्राहकों के लिए बड़ा झटका है। हम प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं के लिए 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने वाले भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के आदेश की समीक्षा करेंगे। बता दें कि कल यानी 20 अक्तूबर को आयोग के एक आदेश में जुर्माना के साथ गूगल को अनुचित कारोबारी गतिविधियां बंद करने के निर्देश दिए गए थे।

CCI Fines Google Rs 1,338 Crore For Anti Competitive Practices | Google CCI Penalty: गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना, देखें क्या है वजह

दरअसल, एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग कर प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए गूगल पर यह कार्रवाई हुई है। आयोग ने अपने आदेश में कहा था कि गूगल ने अपनी मजबूत स्थिति व दबदबे से एमएडीए समझौतों का उल्लंघन किया है। आयोग ने कहा था कि अमेरिकी कंपनी ने ऑनलाइन जनरल सर्च मार्केट में दबदबा बनाए रखने के लिए एंड्रॉयड ओएस के एप स्टोर बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति का लाभ उठाया है। यह प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन है।

गूगल पर भारतीयों ने 2021 में सबसे ज़्यादा क्या और किसे सर्च किया? - BBC News हिंदी

आपको बता दें कि मोबाइल एप चलाने के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) की जरूरत पड़ती है। गूगल एंड्रायड ओएस का संचालन व प्रबंधन करती है और अन्य एप्लिकेशन के लिए लाइसेंस जारी करती है। मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) इस ओएस और गूगल के एप का अपने मोबाइल में इस्तेमाल करते हैं। वे अपने अधिकारों के नियंत्रण के लिए मोबाइल एप्लिकेशन डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट (एमएडीए) समेत कई समझौते करते हैं। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का मानना है कि गूगल ने इन समझौतों का उल्लंघन किया है और अपनी मजबूत स्थिति व दबदबे का फायदा उठाया है।
Google to shut trusted contacts app | Google ने बंद किया अपना यह पॉपुलर एप, इमरजेंसी में जोड़ता था प्रियजनों से | Patrika News

एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने के आरोप में गूगल पर 2019 से जांच के आदेश दिए गए थे। दरअसल, देश में एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन उपभोक्ताओं ने मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने को लेकर गूगल की शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद सीसीआई ने अप्रैल, 2019 में गूगल के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए थे। इसी मामले में गूगल की ओर से बयान जारी किया गया है !

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper