मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन,जिया ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन,जिया ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन,जिया ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
हसनपुर।
अमरोहा के हसनपुर में मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी कला का जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजन किया गया।कम्पोजिट विद्यालय रुखालू में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। और तरह-तरह के डिजाइनों की मेहंदी लगाई। जिसमें प्राथमिक स्तर पर कुमारी जिया कक्षा 4 ने प्रथम, कुमारी प्रियांशी कक्षा 5 ने द्वितीय, और कुमारी आशी कक्षा 2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुमारी शाइन कक्षा 6 प्रथम, कुमारी शोभिता कक्षा 6 ने द्वितीय, और कुमारी भावना कक्षा 6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाध्यापक शकील अहमद ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली समस्त छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आगे बढ़ने का साहस पैदा होता है और ग्रामीण अंचलों में रहने वाली प्रतिभाओं में निखार पैदा होता है। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका तथा अध्यापकों समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद है।