धान खरीद के लिए तत्काल कराएं अपना पंजीकरण
धान खरीद के लिए तत्काल कराएं अपना पंजीकरण
जयकिशन सैनी
बदायूँ। जिला खाद्य विपणन अधिकारी अतुल कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत धान खरीद दिनांक 1 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रही है, जिससे सम्बन्धित किसान पंजीकरण प्रक्रिय भी प्रारम्भ हो चुकी है। धान क्रय हेतु आनलाईन कृषक पंजीकरण के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में इन कार्यवाही किया जाना अपेक्षित हैं जैसे धान की बिक्री के पूर्व पंजीयन कराया जाना आवश्यक है। धान खरीद के लिये ऑनलाइल होगा किसानों का पंजीयन। खाद्य विभाग के पोर्टल पर होगा पंजीयन। किसी भी जन सुविधा केन्द्र, साईबर कैफे या स्वयं से करा सकते हैं। पंजीयन।
गत वर्ष की तरह ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है, जिसके लिये किसान बन्धु पंजीकरण के समय अपना वर्तमान मोबाइन नम्बर ही अंकित करायें, जिससे एसएमएस द्धारा प्रेसित ओटीपी को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके। किसान पंजीयन का राजस्व विभाग के भूलेख पोर्टल से लिंकेज कराया गया है। किसान भाई अपनी खतौनी की खाता संख्या किसान पंजीयन में दर्ज कर अपने कुल रकबे को एवं बोये गये धान के रकबे को अंकित करेंगें। बिचौलियों से बचने के लिए अवष्य कराये पंजीयन। धान (कामन) हेतु रु0 2040/- प्रति कुंतल तथा धान (ग्रेड ए) हेतु/रूपये 2060/- प्रति कुंतल मिलेगा समर्थन मूल्य। धान विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ कम्प्यूटराईज्ड खतौनी एवं आधार कार्ड अवष्य लायें। योजना का लाभ उठाने हेतु किसान अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कराकर एनपीसीआई मैपर पर मैप अवष्य करायें। पंजीकरण हेतु आवष्यकतानुसार सम्बन्धित तहसील क्षेत्र के क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों एवं विपणन निरीक्षकों के स्थानीय स्तर पर सहयोग प्रदान करने के निर्देष दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर, से जनपद में धान खरीद प्रारम्भ होगी। उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया है कि, अपना ऑनलाईन पंजीकरण तत्काल करा लें।