Amroha: बेमौसम बारिश से हुई फसल नष्ट का मुआवजा दिलाए
Get compensation for crop loss due to unseasonal rains

एसडीएम कार्यालय पर भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन: बेमौसम बारिश से हुई फसल नष्ट का मुआवजा दिलाए जाने की मांग
हसनपुर
मंगलवार को भारतीय किसान संघ ने एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय पर सौंपा। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय पर सौपतें हुए बेमौसम हुई बारिश से नष्ट फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
बता दें कि हसनपुर में मंगलवार को भारतीय किसान संघ के दर्जनों कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम विजय शंकर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपतें हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि ज्यादातर जिलों में भारी बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिसने किसानों की कमर तोड़ने का कार्य किया है। पूरे उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जिलों से भारी नुकसान की खबरें आई है।
केंद्र ने दिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार को झटका, सब्सिडी बंद…
भारतीय किसान संघ की मांग है कि उनका सर्वे कराकर जल्द से जल्द किसानों को तत्काल मुआवजा देने की घोषणा की जाएं। जिससे किसानों को कुछ राहत मिल सके और किसान अपने बच्चों का भरण पोषण कर सकें।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांतीय उपाध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश शर्मा,यशवीर सिंह,महिपाल सिंह, दीपक,मनवीर सिंह,मोनू शर्मा,तेजपाल सिंह,जय प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहें।