इनामी अपराधियों पर लगाए गैंगस्टर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ओपी सिंह
इनामी अपराधियों पर लगाए गैंगस्टर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ओपी सिंह
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। पुलिस लाइन सभागार में रविवार शाम सैनिक सम्मेलन और अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ओपी सिंह ने पहले पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना और उन्हें निस्तारित करने का आदेश दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं से संबंधित मामलों में पुलिस गंभीरता से काम करे। जो मामले लंबित हैं। उन्हें तत्काल पूरा किया जाए। उन्होंने वांछित अपराधी, इनामी अपराधी पर गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट समेत बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए| तथा कहा कि अपराधियों के नाम संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी करें। इसके अलावा उन्होंने पुलिस से बैंक चेकिंग, गश्त, चेकिंग आदि को भी करते रहें। इस दौरान एसपी देहात सिद्घार्थ वर्मा, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ सिटी आलोक मिश्रा, सीओ उझानी शक्ति सिंह समेत सभी सीओ और थानेदार मौजूद रहे।