नगर मे गणेश महोत्सव शोभायात्रा बडे ही हर्ष उल्लास के साथ निकाली गई,
नगर मे गणेश महोत्सव शोभायात्रा बडे ही हर्ष उल्लास के साथ निकाली गई,
भक्तों ने जगह-जगह झाकियों पर पुष्प वर्षा कर आरती उतारी।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान भगवान गणेश महोत्सव संचालन कमेटी के तत्वधान में भगवान गणेश की शोभायात्रा नगर में बड़ी धूमधाम से नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाली गई
गणेश उत्सव के संचालक कमेटी द्धारा जनपद से कलाकार एवं झांकियां मंगाई गई। जिससे बाहर से आए कलाकारों द्धारा मां काली का अखाड़ा भगवान गणेश की स्तुति भगवान शिव उनके भगवान गणेश की मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति की झांकियों को बड़े ही आकर्षक एवं मनमोहक ढंग से सजाया गया। भगवान गणेश शोभायात्रा नगर के मोहल्ला अकबराबाद गोपाल मंदिर से प्रारंभ होकर जैसे-जैसे मुख्य बाजार की सीमा की ओर प्रवेश करती गई जैसे तैसे नगर के विभिन्न मोहल्लों से आकर्षक ढंग से सजाया गई झांकियों की संख्या में वृद्धि होती चली गई शोभा यात्रा नगर के मोहल्ला नयागंज मोहल्ला नवादा बाजार विल्सन गंज नसरुल्लागंज मोहल्ला पठान टोला तहसील गेट डार्लिंग रोड चौराहा प्रमोद इंटर कॉलेज मार्ग पर होती हुई मध्य रात्रि 2 बजे के लगभग अपने-अपने मोहल्लों को विसर्जित हो गई।
शोभायात्रा देखने के लिए सड़कों के दोनों ओर हजारों की तादाद में महिला पुरुष बच्चे एवं बालिकाएं वृद्ध टकटकी लगाए झांकियों को निहारते रहे शोभा यात्रा जिस जिस गली जिस-जिस के घर के सामने से गुजरती गई या प्रतिष्ठान से गुजरी पहले से मौजूद परिजनों ने गंगाजल एवं पुष्प वर्षा करते हुए पूजा अर्चना की एवं प्रसाद वितरण किया शोभायात्रा में भक्तों द्धारा गणपत बप्पा मोरिया के नारे की गर्जना से पूर्व नगर में गूंज उठा।
शोभायात्रा में भारी भीड़ देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह महिला पुलिस तथा भारी फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था के वास्ते साथ चल रहे थे गणेश शोभायात्रा शोभायात्रा जहांगीराबाद, चौराहा नया गंज, नवादा, चौराहा बाजार, विल्सन गंज, मेन चौराहा पठान टोला तहसील से डार्लिंग रोड होती प्रमोद इंटर कॉलेज के पास अपने अपने मोहल्लों के लिए विसर्जित हो गई। शोभायात्रा में सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों को भी लगाया साथ ही महिला कॉन्स्टेबल भी शोभायात्रा में मौजूद रही। नगर के समाजसेवियों व्यापारियों एवं गणेश उत्सव कमेटी के पदाधिकारी कार्यकर्ता भाजपा नगर अध्यक्ष सौरव महेश्वरी भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री दीक्षा महेश्वरी प्रकाश मिश्रा,विनीत कांत, अबधर शर्मा,,रोहित शर्मा, राहुल शर्मा, मोहित शर्मा, शर्मा सचिन शर्मा आदर्श सक्सेना सहित अनेक संभ्रांत लोग एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित आदि लोग मौजूद रहेl