
खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।ऊंचागांव ।संवाददाता।
ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव थाना गजरौला में स्थित महारानी अवंती बाई वैदिक इंटर कॉलेज में नेहरू युवा केन्द्र युवा जिला अधिकारी आकर्ष दीक्षित व युवा परियोजना अधिकारी अमित पाठक के निर्देशानुसार दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया।
खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक अध्यक्ष प्रवेश कुमार के नेतृत्व में खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह व अन्य अध्यापकों ने इस खेल प्रतियोगिता में पूर्ण सहयोग किया इस खेल में बॉलीवाल, खो खो, व दौड़ की प्रतियोगिता की गई जिसमें नेहा, शिवानी, दीपिका, पप्रिया, सपना ने खो खो में प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा चमन, प्रियंका, संजना, तमन्ना, रितु, शिवानी प्राची ने दूसरा स्थान प्राप्त कर अपना नाम रोशन किया।रोहित कुमार, ने 450 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ साथ अन्य छात्र एवं छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई और इस विजेताओं की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। सभी विजेताओं को नेहरू युवा केन्द्र बुलंदशहर युवा जिला अधिकारी आकर्ष दीक्षित व नेहरू युवा केन्द्र के परियोजना अधिकारी अमित पाठक ने शनिवार को खण्ड स्तरीय खेलकूद प् प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रतीक सम्मानित चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
और अपने ओजस्वी विचारों से उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को अग्रिम भविष्य के लिए जानकारी दी।दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन किया। इस मौके पर महारानी अवंति वाई वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र सिंह, महकार सिंह, अध्यापक, विजय शर्मा, प्रवेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य सोनू कुमार लोधी, सुंदर सिंह पूर्व नेहरू युवा केन्द्र सदस्य, देवेन्द्र सिंह योगेश शर्मा, चंद्रशेखर, वीरेन्द्र कुमार,आदि लोग उपस्थित रहे।