गजरौला का औद्योगिक प्रदूषण एक बार फिर चर्चा में, जनपद के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए एनजीटी के सदस्य
गजरौला का औद्योगिक प्रदूषण एक बार फिर चर्चा में, जनपद के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए एनजीटी के सदस्य
गजरौला का औद्योगिक प्रदूषण एक बार फिर चर्चा में,
जनपद के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए एनजीटी के सदस्य को मुजाहिद चौधरी आदि द्वारा दिया गया ज्ञापन,
गजरौला को दूसरा भोपाल बनने से रोकने की अपील,
गजरौला सहित पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण को प्रतिबद्ध एनजीटी,,,,
-अफरोज अली खान
दशकों से गजरौला को वायु और जल प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के प्रयास में लगे हुए क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता पर्यावरण एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता मुजाहिद चौधरी ने एक बार फिर अपनी मुहिम को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत के अध्यक्ष मोहम्मद कय्यूम खां व अन्य समर्थकों के साथ मुजाहिद चौधरी ने एनजीटी के सदस्य अफरोज अली खान को ज्ञापन देकर गजरौला में व्याप्त वायु और जल प्रदूषण को रोकने की मांग दोहराई है ।
एनजीटी के सदस्य पूर्व आईएएस अधिकारी अफरोज अली खान को मुजाहिद चौधरी व मोहम्मद कय्यूम खान आदि ने ज्ञापन देकर गजरौला के आसपास वायु प्रदूषण तथा बगद नदी में हो रहे जल प्रदूषण पर अपनी चिंता व्यक्त की और क्षेत्र की भावना से अवगत कराया । उन्होंने ज्ञापन देकर बगद नदी में प्रदूषित जल प्रवाहित करने से रोकने के साथ-साथ लेगूनों में प्रदूषित जल भंडारण करने पर भी रोक लगाने की मांग की है । साथ ही वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु ईटीपी व एडब्ल्यूसीएस संयंत्रों को लगाने सहित उनके नियमित संचालन और नियमित जांच हेतु पर्याप्त व्यवस्था किए जाने की मांग की है ।
ज्ञापन में क्षेत्रीय बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने तथा जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई,उन किसानों को मुआवजा प्रदान करने साथ ही इन इकाइयों द्वारा अवैध रूप से चक रोड़ों पर किए गए अवैध कब्जे भी हटाने की मांग की गई है । ज्ञापन में क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण व प्रशासनिक कार्यकर्ताओं को शामिल करते हुए एक उच्च स्तरीय जांच व निगरानी समिति गठित करने की भी मांग की गई है । इस अवसर पर चौ. मुजम्मिल अहमद वसीम अकरम, आरिफ चौधरी राहत चौधरी आदि नागरिक मौजूद रहे ।