उत्तर प्रदेश

एफएसडीए की टीम ने हसनपुर गाँव में सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्टरी पकड़ी, दूध विक्रेता के विरूद्ध मूसाझाग थाने में मुकदमा दर्ज कराए जाने को टीम ने दी तहरीर,  

एफएसडीए की टीम ने हसनपुर गाँव में सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्टरी पकड़ी, दूध विक्रेता के विरूद्ध मूसाझाग थाने में मुकदमा दर्ज कराए जाने को टीम ने दी तहरीर,  

दो कैनो में 100 लीटर मिलावटी दूध एवं दूध बनाने हेतु मौजूद सामान 8 पैकेट रिफाइण्ड एक लीटर का (रॉग गोल्ड ब्राण्ड) तथा डिटरजेन्ट (एमबीबीएस ब्राण्ड) तीन डिब्बा एवं डी-मेक्स लिक्विड व डिटरजेन्ट का एक डिब्बा बरामद हुआ।

 जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। दातागंज तहसील के हसनपुर गाँव में रविवार को मंगू पुत्र द्वारिका के घर पर अभिहित अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्र के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार शुक्ल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण चन्द्रविजय सिंह, राजीव कुमार, सतेन्द्र सिंह तोमर एवं मूसाझाग थाने में तैनात पुलिस बल हरीश कुमार एवं विजय पाल सिंह के साथ छापामार की कार्यवाही की गई।
मौके पर इनके घर पर दो कैनो में लगभग 100 लीटर मिलावटी दूध एवं दूध बनाने हेतु मौजूद सामान 8 पैकेट रिफाइण्ड एक लीटर का (रॉग गोल्ड ब्राण्ड) तथा डिटरजेन्ट (एम0बी0बी0एस0 ब्राण्ड) तीन डिब्बा एवं डी-मेक्स लिक्विड डिटरजेन्ट का एक डिब्बा मौके पर बरामद हुआ। इसने स्वीकार किया कि रिफाइण्ड एवं डिटरजेन्ट का प्रयोग दूध बनाने में मेरे द्वारा किया जाता है। मौके पर उपलब्ध 100 लीटर मिलावटी दूध जो दो कैनो में था, जिससे दो दूध का नमूना एवं मौके पर पाये गये अपमिश्रक (रॉग गोल्ड रिफाइण्ड) एवं डिटरजेन्ट (एम0बी0बी0एस0 ब्राण्ड) का नमूना संग्रहीत कर विश्लेषण हेतु भेजा जा रहा है। उपरोक्त दूध विक्रेता के विरूद्ध मूसाझाग थाने में आईपीसी की धारा-272, 273 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु तहरीर दे दी गई है। अभिसूचना के आधार पर खेड़ा नवादा में राजू क्रीम मशीन एवं रमन क्रीम मशीन से भी एक-एक दूध का नमूना संग्रहीत किया गया है।

जिला अभिहीत अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर मिलावट रोकने के लिए जिलेभर में लगातार अभियान चला कर नमूने भरने का काम किया जा रहा है। नमूने जांच को प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। रविवार को सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्टरी पकड़ने के साथ कई स्थानों पर खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए हैं। कार्रवाई के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार शुक्ल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंदविजय सिंह, राजीव कुमार, सतेंद्र तोमर व पुलिस बल मौजूद रहा।
एफएसडीए की टीमों ने खेड़ा नवादा में राजू और रमन की क्रीम की दुकानों से भी दूध की क्रीम के नमूने भरे। सहसवान में हल्दी पाउडर का नमूना भरा गया। बिसौली तहसील के ओरछी चौराहा के पास से शराफत और रियाजुद्दीन के गोदामों से सरसों के तेल के नमूने भरे गए। शराफत के गोदाम में 80 लीटर सरसों का तेल सीज भी किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper