दोगुनी रकम का झांसा देकर जालसाज ने भाई-बहन से 2.25 लाख रूपये ठगे

दोगुनी रकम का झांसा देकर जालसाज ने भाई-बहन से 2.25 लाख रूपये ठगे  

पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में दर्ज कराई एफआईआर

बदायूं।बिसौली कस्बे में किराये पर रहने आए एक व्यक्ति ने भाई-बहन से 2.25 लाख रुपये ठग लिए। उसने भाई-बहन को पांच साल में रुपये दोगुना करने का लालच दिया था। जब भाई-बहन ने पांच साल बाद अपने रुपये मांगे तो उसने 61 हजार रुपये लौटा दिए, लेकिन शेष रुपये नहीं दिए। इस पर पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।

बिसौली कस्बे के मोहल्ला होली चौक निवासी रमेश चंद्र सक्सेना का कहना है कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नौली हरनाथपुर निवासी सुभाष यादव मौर्य कॉलोनी में भारत सिंह के मकान में किराये पर रहता था। नजदीक में रहने के कारण वह एक-दूसरे को जानते थे।

सुभाष यादव ने बताया था कि वह एक कंपनी में एजेंट के रूप में काम करता है। उसने रुपये दोगुने करने का झांसा दिया। कहा कि इसके लिए आपको रुपये जमा करने पड़ेंगे। उसके कहने पर उन्होंने 85 हजार रुपये और उनकी बहन अनीता सक्सेना ने 1.40 लाख रुपये दिए थे। वर्ष 2022 में पांच साल पूरे हो चुके थे। उन्होंने आरोपी से अपने रुपये वापस मांगे लेकिन सुभाष उन्हें पूरे रुपये नहीं लौटा रहा था। दबाव बनाने पर उसने 26,500 और उनकी बहन के 35000 रुपये वापस किए। उसने कह दिया था कि वह हर माह 20-25 हजार रुपये करके देता रहेगा लेकिन उसने एक भी रुपया नहीं दिया। वह लगातार रुपये मांगते रहे लेकिन आरोपी बहाने करता रहा। थक हारकर रमेश चंद्र ने सुभाष यादव के खिलाफ धोखाधड़ी पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Comment