शाखा प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट हुई दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
शाखा प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट हुई दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
बदायूं। दातागंज क्षेत्र में समरेर ब्लॉक स्थित जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने फर्जी तरीके से दो किसानों के बैंक खाते खुलवाकर 21.95 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कर दिया। ब्याज के तौर पर किस्त भी जमा करा दी। शाखा प्रबंधक का यह खेल सामने आने के बाद मामले की विभागीय जांच हुई, जांच में दोषी पाए जाने पर शाखा प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
वर्ष 2021 में दिसंबर माह में जिला सहकारी बैंक समरेर में बतौर शाखा प्रबंधक सौरभदीप तैनात थे। उनकी तैनाती 25 मई 2022 तक रही। इस दौरान उन्होंने बरेली के टिसुआ इलाके के गांव सरेंद निवासी विजय प्रताप सिंह और बरेली के गांव दलपतपुर चठिया निवासी हेमप्रकाश के बैंक खाते बिना किसी कागजी कार्रवाई पूरी किए खोल दिए। इसके बाद बैंक के एक अन्य कर्मचारी से षड्यंत्र के तहत दोनों को 21.95 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत करते हुए धनराशि उनको जारी कर दी। दो किस्तों में इन खातों में धनराशि जारी की गई, लेकिन दोनों खातों में किसी की जमीन को बंधक नहीं किया गया। यह घपला उजागर हुआ तो बैंक के ही कर्मचारी की शिकायत पर शाखा प्रबंधक के खिलाफ जांच शुरू हुई। जांच में दोषी पाए जाने पर शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया। बाद में उप महाप्रबंधक प्रशासन जिला सहकारी बैंक शिव प्रसाद ने शाखा प्रबंधक सौरभदीप, विजय प्रताप सिंह, हेमप्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।