फर्जी पासपोर्ट बना युवक से पचास हजार रुपये की ठगी।
फर्जी पासपोर्ट बना युवक से पचास हजार रुपये की ठगी।

फर्जी पासपोर्ट बना युवक से पचास हजार रुपये की ठगी।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता
बुलंदशहर।
ऊंचागांव । क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का फर्जी पासपोर्ट बनाकर उससे पचास हजार रूपये की ठगी कर ली गई। युवक द्वारा रूपये वापस मांगने पर उसे धमाका कर भगा दिया गया। जिसके खिलाफ पीडि़त ने थाने पर तहरीर दी है।
पुलिस चौकी ऊंचागांव क्षेत्र के गांव करियारी निवासी कमरूददीन पुत्र शब्बीर ने थाना नरसैना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां निवासी युवक को कुवैत जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए पचास हजार रूपये अगस्त 2022 में दिये थे। युवक को २३ नवंबर २२ को पासपोर्ट बना कर दे दिया गया। जिसके बाद युवक विदेश जाने के लिए दिल्ली इंदिरा गांधी एयर पोर्ट पहुंचा तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने पासपोर्ट को फर्जी बता दिया। जिसको लेकर युवक पासपोर्ट बनवाने वाले युवक के पास पहुंचा तो उसे धमका कर भगा दिया। जिसके खिलाफ पीडि़त ने थाने पर तहरीर देते हुए रूपये वापस दिलाने की मांग की है।