अत्यंत दुखद

Amroha news : हसनपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से टेम्पू सवार चार लोगो की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के हसनपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से टेम्पू सवार चार लोगो की हुई मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल  बता दें

 

 

कि अमरोहा जनपद के पड़ोसी जनपद संभल के रहने वाले 5 लोग दिल्ली में ऑटो चलाने का काम करते थे यह सभी अपने ऑटो में सवार होकर दिल्ली के लिए जा रहे थे पांचों ऑटो में सवार थे ,

 

 

जैसे ही इनका आल्टो बीती रात को गजरौला थाना क्षेत्र के हसनपुर मार्ग पर पहुंचा वैसे ही अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, इस मामले में घायल को इलाज के लिए अमरोहा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

 

जबकि सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अमरोहा भेज दिया गया है एसपी अमरोहा ने घटना स्थल का मुआयना किया और पूरे मामले में चारों की मौत की पुष्टि करते हुए आधिकारिक तौर पर वैधानिक कार्रवाई की बात कही है और यह भी कहा है कि हम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के बाद टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने की कोशिश भी कर रहे हैं

 

 

 

अवगत कराना है दिनांक 09.11.2022 को सुबह समय करीब 5 बजे गजरौला हसनपुर रोड पर सडक दुर्घटना में  अज्ञात वाहन द्वारा एक आटो दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें आटो सवार 5 व्यक्ति में से 4 की मृत्यु व एक व्यक्ति घायल हो गया ।

 

 

मृतक- 1.अनुज पुत्र नामालूम निवासी शहजानपुर थाना पाल 2.नौबत सिंह पुत्र चरण सिंह नि0 सोनल पट्टी थाना कैलादेवी जनपद सम्भल 3. राजबहादुर पुत्र जगपाल सिंह निवासी सोनल पट्टी थाना कैलादेवी जनपद सम्भल 4. ओमप्रकाश पुत्र जगपाल सिहं मृतक निवासी सोनल पट्टी थाना कैलादेवी जनपद सम्भल मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतू मार्चरी भिजवाया गया है व घायल- 1.देवेंद्र पुत्र दानवीर निवासी सोनल पट्टी थाना कैलादेवी  जनपद सम्भल उपचार हेतू तत्काल ज़िला अस्पताल भर्ती कराया गया है ।

 

पुलिस अधीक्षक अमरोहा व जिलाधिकारी अमरोहा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए । तदोपरांत महोदय द्वारा जिला अस्पताल अमरोहा में पहुंचकर उक्त घटना में घायल हुए व्यक्ति से मुलाकात की गयी । चिकित्सकों से घायल को दिए जा रहे इलाज की जानकारी लेकर समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये । अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है । सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है ।

 

 

 

 

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper