बिसौली में वैवाहिक समारोह में ठंडा खाना परोसने को लेकर चार लोगों में जमकर हुई मारपीट, युवती की हुई मौंत – परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बिसौली में वैवाहिक समारोह में ठंडा खाना परोसने को लेकर चार लोगों में जमकर हुई मारपीट, युवती की हुई मौंत – परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बिसौली| कोतवाली क्षेत्र के गांव सेटाखेड़ा में शनिवार रात एक शादी समारोह में ठंडा खाना परोसने को लेकर चार लोगों में मारपीट हो गई, जिसमें एक व्यक्ति करछी लगने से घायल हो गया। उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया था। तभी उसकी भतीजी की मौत हो गई। परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस बीमारी से मौत बता रही है। शनिवार रात सेटाखेड़ा गांव में राजेंद्र की बेटी पुष्पा की शादी थी। उसकी बरात आई हुई थी। रात करीब दस बजे दावत चल रही थी। उसी वक्त गांव का सुरेंद्र भी दावत खाने पहुंचा था। बताते हैं कि दावत खाने के दौरान उसकी प्लेट में ठंडी पूड़ी आ गई थी। इस बात को लेकर उसकी गांव के चंद्रपाल से कहासुनी हो गई।बात इतनी बढ़ गई कि चंद्रपाल ने करछी उठाकर सुरेंद्र को सिर में मार दी, जिससे उसके सिर से खून निकल आया। यह देखकर नीरज और पप्पू भी वहां पहुंच गए। उनके कहासुनी करने पर सुरेंद्र का विवाद चंद्रपाल से खत्म होकर नीरज और पप्पू से हो गया। हालांकि बाद में मामला खत्म हो गया। रात में ही सुरेंद्र को कोतवाली ले जाया गया। उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा था।
इस दौरान पता चला कि सुरेंद्र की 22 वर्षीय भतीजी छुट्टो पुत्री थम्मन की मौत हो गई। वह गांव पहुंचा। जहां परिवार वालों ने दूसरे पक्ष पर छुट्टो की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर सीओ पवन कुमार और प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला पहुंच गए। उन्होंने मामला शांत कराते हुए युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कुछ लोगों का कहना है कि युवती चार साल से बीमार थी। उसकी अचानक मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। इसकी जांच कराई जा रही है।