निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
सम्भल:- सोमवार को बीआरसी केंद्र सम्भल पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण बालवाटिका एवं बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन आदिल बेग, सर्वेश कुमार, धर्मेंद्र वर्मा,ओमप्रकाश सिहं व के आर पी सचिन कुमार ,मास्टर ट्रेनरों द्वारा ब्लॉक सम्भल के 50 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। अपने-अपने सत्र के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, निपुण भारत मिशन का परिचय,उत्साहवर्धक गतिविधि सीखने के मुख्य सिद्धांतों पर चर्चा व बच्चों के सामाजिक , भावनात्मक विकास और बाल वाटिका,निपुण भारत मिशन के उद्देश्य , लक्ष्य, दक्षताएं और
आकलन व कोविड के कारण लर्निंग गैप को कम करने की गतिविधियों पर पूरे सत्र में विस्तार से सभी मास्टर ट्रेनर के माध्यम से चर्चा परिचर्चा की गई। आज के इस चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक मौजूद रहे। प्रशिक्षण के आज के प्रथम दिवस का समापन सचिन कुमार व आदिल बेग द्वारा उत्साहवर्धन / मोटीवेशन उद्बोधन के साथ किया गया।रविकांत त्यागी, नरेन्द्र शर्मा, मो.उमर, अवनीश ,बसन्त कुमार, अरविन्द थरानिया,राजीव कुमार,जगत सिहं,शैवाली, मीनाक्षी, मो.खालिद, अमित राहल शिक्षक रहे।