गंगा में स्नान करने गए चार बच्चे डूबे,दो को बचाया,दो बच्चों का नही लगा सुराग।
गंगा में स्नान करने गए चार बच्चे डूबे,दो को बचाया,दो बच्चों का नही लगा सुराग।
लापता दोनों बच्चों के परिवारों में मचा कोहराम।
रिपोर्ट – एसपी सैनी
सहसवान। सहसवान तहसील क्षेत्र के मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खंगार नगला के 4 हम उम्र बच्चे रविवार को गंगा स्नान करने हुसैनपुर खेड़ा घाट पर गए थे। जहां पर उपरोक्त बच्चे गंगा की मुख्य धारा में स्नान करते समय दो बच्चे गंगा में ही डूब गए। दो बच्चे डूबने से बाल-बाल बचे ।ग्रामीणों का पता चलने पर तमाम गांव वाले आसपास के लोगों के साथ डूबे दो बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रहे है। समाचार लिखे जाने तक गंगा घाट पर दोनों बच्चों को ढूंढने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा हुआ हैl घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
बताया जाता है सहसवान तहसील क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम पालपुर के मजरा खंगार नगला निवासी 15 वर्षीय धर्मवीर पुत्र जगदीश, करूं की साली14 वर्षीय छाया पुत्री दुर्गपाल मोहल्ला रामलीला ग्राउंड के पास उझानी ब 13 वर्षीय लालू पुत्र करू,15 वर्षीय रूपा पुत्री होडिल समय करीब 9 बजे घर से स्नान करने के लिए .हुसैनपुर खेड़ा गंगा नदी घाट पर गए 10:00 बजे के करीब गंगा में नहाते समय चारों बच्चे नहाते समय तेज धार में डूब गए परंतु जैसे-तैसे दो बच्चे किनारे पर आकर बाल बाल बच गए दोनों बच्चे बालक ने डूबे हुए दोनों साथ ही बच्चों को बचाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया जिस पर काफी तादाद में ग्रामीण व उनके परिजन मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में डूबे धर्म वीर पुत्र जगदीश छाया पुत्री दुर्गपाल को काफी दूर-दूर तक तलाश किया परंतु उनका देर रात तक कोई सुराग नही लगा है। गंगा नदी की धार में डूबे दोनों बालकों का समाचार लिखे जाने तक कोई पता नहीं चला घटना स्थल पर भारी तादाद में ग्रामीण एवं प्रशासनिक कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं प्रशासन द्वारा कछला गोताखोरों को बुलाने के लिए संदेश भेजा गया है सुबह युद्ध स्तर पर गंगा नदी में डूबे दोनों बालकों को तलाशी का अभियान चलाया जाएगा घटना से दोनों बालकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। गांव वाले गोताखोर व प्रशासन वहां लगा हुआ है।