पूर्व पालिका सभासद उचितदर विक्रेता जयराम उर्फ नेताजी का निधन,
नगर में शोक की लहर, चाहने वालों का घर पर लगा जमावड़ा कछला गंगा घाट पर परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
पूर्व पालिका सभासद उचितदर विक्रेता जयराम उर्फ नेताजी का निधन,
नगर में शोक की लहर, चाहने वालों का घर पर लगा जमावड़ा कछला गंगा घाट पर परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नगर के मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी पूर्व सभासद उचित दर विक्रेता तथा सभासद के पति जयराम उर्फ नेताजी 75 वर्ष का बीती रात पैतृक आवास पर हृदय गति रुकने से निधन हो गया वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके चाहने वाले तड़के सुबह ही आवास पर पहुंचना शुरू हो गए और उन्होंने मृतक आत्मा के लिए ईश्वर से अपने चरणों में स्थान देने के साथ ही परिजनों को इस दुख की घड़ी में धीरज धारण रखने की शक्ति प्रदान करने को कहा
नगर के मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी जयराम 75 वर्ष नेताजी के नाम से भी जाने जाते थे एक लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करते रहे जिला कांग्रेस पार्टी में भी कई पदों पर कार्य कर चुके श्री जयराम उर्फ़ नेताजी एक बार पालिका सभासद भी अच्छे मतों से चुने गए इसके बाद दो बार उनकी पत्नी शरबती देवी पालिका सभासद चुनी गई जयराम उर्फ नेताजी नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर में उचित दर विक्रेता के रूप में दुकान चलाते थे मिलनसार तथा समाज सेवा के रूप में कारी करना उनके शौक में था यही नहीं नगर के ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला का कार्य भी मुख्य रूप से देखते थे मेला प्रबंधक बी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले की देखरेख की पूरी जिम्मेदारी जयराम उर्फ नेता जी को ही सौंप देते थे जिम्मेदारी को वो बड़ी ईमानदारी के साथ निभाते थेI
जयराम उर्फ नेताजी के शव को परिजन कछला गंगा घाट पर ले गए जहां उनके पुत्र ने पिता को मुखाग्नि दी उन की शव यात्रा में भारी तादाद में लोग शामिल हुए।