उत्तर प्रदेश

खेत की सुरक्षा के वास्ते किसान द्धारा लगाए गए ब्लेड के कटीले तार में उलझकर किसान का ही पुत्र गंभीर रूप से हुआ घायल।

खेत की सुरक्षा के वास्ते किसान द्धारा लगाए गए ब्लेड के कटीले तार में उलझकर किसान का ही पुत्र गंभीर रूप से हुआ घायल।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। जंगली जानवरों से खेत की फसल को नष्ट करने से बचाने हेतु किसानों द्धारा खेत के चारों ओर प्रतिबंधित लगाए गए कटीले तार उलझ कर एक किसान का 14 वर्षीय पुत्र स्वयं गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा होती रहीl

ज्ञात रहे किसानों द्धारा जंगली पशुओं से फसलों को नष्ट करने की रोकथाम हेतु लगाए गए कटीले तारों को प्रतिबंधित करने के बावजूद किसानों ने अपने खेतों की फसल की सुरक्षा के वास्ते कटीले ब्लेड के तार लगा रखे हैं।जिसमें उलझ कर आए दिन जंगली जानवर तथा अनजान मनुष्य भी उलझ कर घायल हो रहे हैं यहां तक की इन ब्लड के तारों में उलझ कर कई पशुओं कि जहां मौत हुई है वही कई लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैंl

मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला सीमावर्ती सैफुल्लागंज के निकट ग्राम फतनपुर टप्पा हवेली निवासी मोहर सिंह ने अपने खेत के चारों ओर जंगली जानवरों से फसल के बचाव हेतु ब्लेड के तार लगा रखे हैं उनका 14 वर्षीय पुत्र चोब सिंह एक 10 वर्षीय ग्राम के बालक के साथ साइकिल द्धारा अपने खेत के किनारे चकरोड पर चल रहा था। कि अचानक खुद के सुरक्षा के वास्ते लगाए गए कटीले ब्लड के तारों में उलझ कर चोब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि साइकिल पर बैठा उसके गांव का युवक उछलकर दूर जा गिरा जिससे वह घायल होने से बच गया जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और ब्लेड के तारों में उलझ कर घायल हुए चोब सिंह को बमुश्किल ब्लड के तारों से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसका उपचार किया गयाl गांव में लोग चर्चा करते देखे गए की खेत की फसलों की सुरक्षा के वास्ते जानलेवा ब्लेड के लगाए गए तार से जहां जंगली पशु दिन रात दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहां अनजाने में अपने परिवारजन भी घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्र में किसानों द्धारा खेत के चारों ओर लगाए गए जानलेवा ब्लेड के तारों को तत्काल हटाए जाने की प्रदेश सरकार से मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper