शासन के दिशा निर्देशों का पालन करना गरीबों को न्याय दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी: नवागंतुक उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह

शासन के दिशा निर्देशों का पालन करना गरीबों को न्याय दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी: नवागंतुक उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नवागंतुक उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह ने कहा शासन के दिशा निर्देशों का पालन करना तथा क्षेत्र के गरीब पीड़ित लोगों को न्याय दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी उक्त विचार नवागंतुक उपजिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम के उपरांत पत्रकार वार्ता में व्यक्त किए उन्होंने कहा क्षेत्र में किसी भी कीमत पर रेता खनन भूमाफियाओं द्धारा किए गए अवैध कब्जों को मुक्त कराकर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा तथा भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें चिन्हित करने के उपरांत कड़ी कार्रवाई की जाएगीI
उपजिलाधिकारी ने कहा सर्वप्रथम उनका उद्देश्य निर्वाचन आयोग द्धारा नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्ण वातावरण में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना हैI
निकाय चुनाव नगर सहसवान, नगर देहगवा मैं नगर के संभ्रांत लोगों तथा अधीनस्थों से वार्ता करने के उपरांत निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है चुनाव संपन्न कराने के बाद क्षेत्र में शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जनहित की योजनाओं जो शासन द्वारा लागू की गई हैं उन्हें पूर्ण रूप से धरातल पर उतारना है उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति जनता दर्शन प्रातः 9 से 11 तक कार्यालय में मिलकर अपनी व्यथा बता सकता है। उसका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा परंतु उसके बाद भी अगर किसी पीड़ित को कोई दिक्कत है तो वह किसी भी टाइम उनके सीयूजी नंबर पर कॉल करके तथा स्वयं मिलकर अपनी समस्या बता सकता है उन्होंने कहा कि वह अधीनस्थों को भी निर्देश देंगे कि वह प्राथमिकता के आधार पर पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करें समस्याओं को लंबित ना करें निर्धारित समय में ही उसका निस्तारण करेंI
उन्होंने कहा पीड़ित व्यक्ति को अगर समय से न्याय मिल जाएगा तो वह इधर उधर परेशान नहीं होगा उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र में निकाय चुनाव संपन्न होते हैं सक्रिय भूमाफिया की सूची बनाकर उनको चिन्हित करते हुए शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही अमल में लाई जाएगीl