पहले मिलकर पी शराब, फिर हो गई मारपीट,किसान की हत्या कर भागे आरोपी
हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी ने घटनास्थल का किया मुआयना
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव रजलामई में बुधवार रात करीब 50 वर्षीय किसान मुंशीलाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि किसान ग्राम बरातेगदार निवासी नरेश के ट्यूबवेल पर रहकर चौकीदारी करता था। रात में ट्यूबवेल पर मौजूद था। उसके पास गांव के तीन लोग पहुंच गए थे। सभी लोगों ने मिलकर शराब पी। इसी दौरान उनके बीच मारपीट हो गई। जब किसान की मौत हो गई तो आरोपी उसे मौके से छोड़ कर भाग गए।
सुबह ट्यूबवेल मालिक खेत पर पहुंचे तो उन्होंने किसान की लाश खेत में पड़ी देखी। उनकी सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। बाद में एसएसपी डॉ.ओपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसपी ने कहा कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।