टेक्नॉलजी

Infinix Zero 5G की शुरू हुई भारत में पहली सेल, इतना मिल रहा Discount

First sale of Infinix Zero 5G started in India, getting this much discount

जहाँ एक तरफ हर मोबाइल कंपनी अपने अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है वहीँ Infinix Zero 5G 2023 Series की आज भारत में सेल शुरू हो रही है। इस सीरीज को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Infinix Zero 5G 2023 Turbo और Infinix Zero 5G 2023 आए हैं। इनमें 8GB RAM के साथ कई दमदार स्पेसिफिकेशन मिल रहे हैं।

क्या है स्मार्टफोन की सेल की डिटेल

आपको बतादें कि 11 फरवरी, 2023 को दोपहर 12 बजे से Infinix Zero 5G 2023 Series की सेल शुरू हो जाएगी। दोनों स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। हालाँकि Infinix Zero 5G 2023 5G की भारत में कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, Turbo वेरिएंट को 19,999 रुपये में पेश किया गया है।

कितना मिल रहा है Discount

अगर हम इस स्मार्टफोन के डिस्कॉउंट की बात करें तो पहली सेल के तहत फोन्स पर American Express, Bank of Baroda और ICICI बैंक के कार्ड पर 1000-1000 रुपये तक का डिस्काउंट भी है। साथ ही हैंडसेट को EMI पर भी खरीदा जा सकता है। फोन्स तीन कलर ऑप्शन में Coral Orange, Pearly White और Submariner Black आए हैं।

Infinix Zero 5G 2023 Series कैसे है फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन्स में 2460 x 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.78 इंच का Full HD+ LCD LTPS डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत है।

कैसे है इसकी बैटरी फीचर्स

आपको बतादें कि इनमें 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड XOS 12 पर रन करता है। दोनों फोन्स में अलग-अलग प्रोसेसर और स्टोरेज मिल रहा है। Infinix Zero 5G 2023 5G में Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर और 128GB इंटरनल स्टोरेज और Turbo में Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 9 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper