आज खेला जाएगा IPL 2023 का पहला मुकाबला, गुजरात और चेन्नई आमने सामने
First match of IPL 2023 will be played today, Gujarat and Chennai face to face

जैसा की सभी को इंतज़ार था कि कब से आईपीएल शुरू हो रहे है तो सभी का इंतज़ार अब हुआ ख़त्म जी हाँ आपको बतादें कि आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार खिताब जीत चुकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी।
आपको बतादें कि गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या खुद महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन हैं और उन्होंने धोनी से काफी कुछ सीखा है। ऐसे में धोनी और हार्दिक की टीमों के बीच की जंग काफी रोमांचक होगी। दोनों टीमों में कुछ बदलाव हुए हैं और मिनी ऑक्शन में दोनों टीमों ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है।
ये भी पढ़े – सचिवालय
आज खेला जाएगा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच 31 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। कहां खेला जाएगा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़े
Asia Cup 2023 पाकिस्तान में ही खेला जाएगा, इंडिया भी लेगा हिस्सा
आज से हो रही गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच की शुरुआत ?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम सात बजे होगा। टेलीविजन में इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के पास है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के चैनलों पर अलग-अलग भाषओं में देखे जा सकते हैं।