दिलीप कुँवर जान (बाबु) के निर्देशन में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे फिरोज खान

दिलीप कुँवर जान (बाबु) के निर्देशन में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे फिरोज खान
फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
आर.एन गौंड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म की सूटिंग जनवरी में होंगी स्टार्ट , फिल्म के केंद्रीय भूमिका में दीपक दिलदार और फिरोज खान नजर आएंगे। निर्देशक दिलीप कुँवर जान ( बाबू ) की आगामी फिल्म की सूटिंग उत्तरप्रदेश के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन पर जनवरी में होगी स्टार्ट फिल्म की कहानी के बाड़े में फिल्म निर्देशक दिलप कुँवर जान (बाबू) ने कहा कि फिल्म लव स्टोरी , एक्शन , हॉरर से भरपूर है। जो कि बड़े पैमाने पे फिल्माया जाएगा।फिल्म के निर्माता आर.एन गॉड है। निर्देशक दिलीप कुँवर जान (बाबू) है। सह निर्माता फिरोज खान व राधे श्याम चौधरी है। स्टोरी स्क्रीनप्ले रामनिवास है। डायलॉग संजय महतो का है। छायांकन जगविंदर सिंह हुण्डल है। मारधाड़ श्रवण कुमार है।
आर्ट निर्देशक शशि है। ड्रेस डिजाइनर विवेक पटेल है। हेयर ड्रेसर उमा यादव है। मेकअप मैन संदीप शर्मा व प्रोडक्शन हेड रत्नेश तिवारी है। स्पोर्ट इंचार्ज दिनेश है। फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है। फिल्म के मुख्य भूमिका में दीपक दिलदार , फिरोज खान , मुन्ना लाल यादव , अयाज़ खान , डीके विश्वकर्मा , अनुज लाल , अनामिका सिंह , खुशबू यादव , दिव्या , मन्नू मालिक , सागर सिद्दिकी , गुड्डी रानी , सुरेश दिवाकर , दिपक बाशु अन्य कलाकार नजर आएंगे।