प्रशासन द्धारा चयनित स्थान प्रमोद संस्कृत पाठशाला मैदान पर ही बिक सकेंगी आतिशबाजी,
प्रशासन द्धारा चयनित स्थान प्रमोद संस्कृत पाठशाला मैदान पर ही बिक सकेंगी आतिशबाजी,
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। दीपावली पर्व पर बिकने वाली आतिशबाजी मुख्य बाजार भीड़ वाले बाजार पर इस बार नहीं बिक सकेगी आतिशबाजी बेचने वाले व्यापारियों को प्रमोद संस्कृत महाविधालय के मैदान में सुरक्षित स्थान पर आतिशबाजी बेचने का स्थान प्रशासन द्धारा चिन्हित किया गया हैl ज्ञात रहे प्रशासन द्धारा तेज आवाज वाली आतिशबाजी की बिक्री प्रतिबंधित करते हुए भीड़ वाले स्थान मुख्य बाजार में दीपावली पर पर बिकने वाली आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया हैl स्थानीय प्रशासन ने नगर सहसवान में दीपावली पर्व पर बिकने वाली आतिशबाजी के लिए सुरक्षा की दृष्टि से प्रमोद संस्कृत महाविधालय के मैदान को चिन्हित करते हुए आतिशबाजी बेचने वाले लाइसेंस धारक आतिशबाजी बेच सकेंगे अगर किसी भी व्यापारी ने आतिशबाजी मुख्य बाजार भीड़ भरे बाजार में तथा बिना लाइसेंस के बिना किसी भी व्यापारी ने बेचने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध प्रशासन कठोर कार्रवाई अमल में लाएगा। वही मुजरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौल्हाई साप्ताहिक बाजार आतिशबाजी लाइसेंस धारक व्यापारियों को आतिशबाजी बेचने का स्थान चिन्हित किया गया है।