चिन्हित स्थानों पर बेची जाए आतिशबाजी : डीएम
चिन्हित स्थानों पर बेची जाए आतिशबाजी : डीएम
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। जिला मजिस्ट्रेट दीपा रंजन के निर्देशानुसार जनपद में दिवाली पर्व पर आतिशबाजी की बिक्री के लिए अस्थाई दुकानों के स्थान चिन्हित कर दिए गए हैं। इन्ही स्थानों पर बिक्री की जा सकती है। यदि कोई व्यक्ति निर्धारित स्थान के अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर बिक्री करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध दण्डनीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मानकों व स्थान का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। तहसील बदायूँ में अलापुर थाना क्षेत्रान्तर्गत सखानू बाजार, जगत में रामलीला मैदान, ककराला में पुलिस चौकी के पास खाली मैदान, थाना कुंवरगांव में पंडित जवाहर लाल नेहरु इण्टर कॉलेज का मैदान, कादरचौक में नखासा बजार राधाकांत मंदिर, उझानी में नवीन मण्डी स्थल के सामने गौशाला का मैदान, थाना बिनावर में राजधर्म कांटे के सामने खाली मैदान, सिविल लाइन थाना अन्तर्गत एचपी ग्राउण्ड में आतिशबाजी बेजी जा सकेगी।
तहसील बिल्सी अन्तर्गत रामलीला मैदान, इस्लामनगर अन्तर्गत केएम इण्टर कॉलेज का मैदान, उघैती में मंगल बाजार, रुदायन में ज्वाला देवी मंदिर के पास, ग्राम बेहटा गुसाई के रामलीला मैदान में आतिशबाजी बेजी जा सकेगी।
तहसील बिसौली अन्तर्गत कोतवाली बिसौली में आरके इण्टरनेशनल स्कूल के सामने मैदान, थाना वजीरगंज में आरबी इण्टर कॉलेज के सामने बाग के मैदान, थाना फैजगंज बेहटा में टंकी रोड पर अनिल कुमार गुप्ता के खाली प्लाट में, ग्राम ओरछी में राधे श्याम मौर्य के खाली प्लाट में, रामलीला मैदान मुड़िया धुरी की में आतिशबाजी बेजी जा सकेगी।
तहसील दातागंज के अन्तर्गत अलापुर में नेहरु इण्टर कॉलेज के खाली मैदान, म्याऊं में म्याऊँ बाजार, थाना उसावां में मंगल बाजार, ग्राम गौतरा पट्टी में नन्ने फौजी के खेत में, थाना हजरतपुर में नया बाजार और पुराने बाजार में, थाना दातागंज में गल्ला मण्डी से आगे समरेर रोड पर फायर सर्विस से पहले वायीं ओर खाली जगह पर, बदायूँ रोड पर डहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने जीजीआईसी मैदान में, समरेर से सादुल्लागंज रोड पर भीड़ से करीब 200 मीटर आगे खाली जगह, उसहैत में धान मण्डी के निकट मौहल्ला पजाबा रोड पर राजू, पिन्टू, विजय गुप्ता के प्लाट पड़ी जगह पर आतिशबाजी बेजी जा सकेगी।
तहसील सहसवान अन्तर्गत कोतवाली सहसवान के प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में तथा थाना मुजरिया के कौल्हाई बाजार में आतिशबाजी बेजी जा सकेगी।