होली खेलते समय दमकलकर्मियों में हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
होली खेलते समय दमकलकर्मियों में हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में खेड़ा नवादा पुलिस चौकी के पास मौजूद फायर ब्रिगेड के परिसर में होली खेलते हुए दमकलकर्मी आपस में भिड़ गए। इसके बाद उनमें जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने होली खेली थी। थानों के अलावा पुलिस से जुड़े सभी विभागों में होली खेली गई। इस दौरान खेड़ा नवादा पुलिस चौकी के पास स्थित दमकल विभाग के कार्यालय में दमकलकर्मी एक दूसरे पर रंग डाल रहे थे। रंग खेलते समय एक दमकलकर्मी को उसके साथियों ने ही पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद काफी देर तक मारपीट होती रही। मारपीट का मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन विभागीय मामला होने की वजह से पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया।
इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो किसी ने बनाई थी, जो शुक्रवार को वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद दमकलकर्मियों की जमकर किरकिरी हो रही है।
इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस गौरव विश्नोई ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को ही चार्ज संभाला है, उनके सामने इस तरह का प्रकरण नहीं आया है। खेड़ा नवादा पुलिस चौकी प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि मामूली कहासुनी हुई थी। कोई लिखित शिकायत उनके पास नहीं आई थी।