अमोनिया गैस रिसाव के मामले में कोल्ड स्टोर मालिक सहित तीन भाइयों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर,

अमोनिया गैस रिसाव के मामले में कोल्ड स्टोर मालिक सहित तीन भाइयों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। बिसौली क्षेत्र में अमोनिया गैस रिसाव के मामले में खेत मालिक ने कोल्ड स्टोर मालिक तीन भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गैस रिसाव होने से कई किसानों की आलू की फसल चौपट हो गई थी। किसानों ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन उनकी ओर से केवल नोटिस जारी किया गया। अब किसान ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
बिसौली कस्बा निवासी विपनेश मिश्रा के मुताबिक, उसके खेत दबतोरी रोड पर गांव हथौड़ा में हैं। उसके खेत के बराबर में शरद गुप्ता, अनिल गुप्ता और शशिकांत गुप्ता तीनों भाइयों का कोल्ड स्टोर है। आठ जनवरी की रात उनके कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था। यह रिसाव रातभर चलता रहा।
जम गए थे आलू के पौधे:- किसान सुबह अपने खेत पर फसल देखने पहुंचे तो गैस के रिसाव से आलू की फसल के पौधे जम चुके थे। करीब 26 बीघा आलू की फसल खराब हो गई थी। उनके अलावा वरुण अग्रवाल की 12 और ललित कुमार मिश्रा की आठ बीघा फसल खराब हुई। दो-तीन और किसानों की फसल पर प्रभाव पड़ा था लेकिन उन्होंने कोल्ड स्टोर मालिक के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटाई।
इस संबंध में विपनेश मिश्रा, वरुण और ललित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसकी सूचना पर एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा ने भी मौके पर जाकर मामले की छानबीन की। बाद में उन्होंने कोल्ड स्टोर मालिक को नोटिस जारी किया था। इसके बाद मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद तीनों किसानों ने कोल्ड स्टोर मालिक के खिलाफ तहरीर दी। इस पर पुलिस ने रविवार रात रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि विवेचना कराई जाएगी। जो सच्चाई होगी। उसके अनुसार कार्रवाई होगी।