किशोरी द्धारा आत्महत्या करने के मामले में दो महिलाओं सहित सात लोगों के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर, पुलिस ने शुरू की विवेचना
पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने किशोर की मां और एक चाचा को गिरफ्तार कर लिया
किशोरी द्धारा आत्महत्या करने के मामले में दो महिलाओं सहित सात लोगों के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर, पुलिस ने शुरू की विवेचना
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। अलापुर थाना क्षेत्र में फंदे से लटककर आत्महत्या करने वाली किशोरी के शव का शुक्रवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने किशोर की मां और एक चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। बृहस्पतिवार शाम थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी थी। आरोप था कि चार-पांच दिन पहले किशोरी के पास एक मोबाइल मिला था। जब परिवार वालों ने उससे इस बारे में पूछा तो उसने गांव के ही एक नाबालिग किशोर का नाम बताया। शिकायत लेकर परिवार वाले किशोर के घर पहुंचे।
आरोप है कि शिकायत करने पर किशोर के परिवार वालों ने उनसे गाली गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद किशोरी ने बृहस्पतिवार को अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी। इस संबंध में रात पुलिस ने नाबालिग आरोपी, उसके पिता, चाचाओं, भाई, मां और चाची के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
शुक्रवार को थाना पुलिस ने किशोरी के शव का तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। रिपोर्ट में हैंगिंग आया। बाद में किशोरी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।