ककराला इंडेन गैस एजेंसी स्वामी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर-
निर्धारित मूल्य से अधिक पर दिया जा रहा था गैस सिलेंडर, तथा घरों में नहीं की जा रही थी डोर टू स्टेल डिलीवरी-

ककराला इंडेन गैस एजेंसी स्वामी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर-
निर्धारित मूल्य से अधिक पर दिया जा रहा था गैस सिलेंडर, तथा घरों में नहीं की जा रही थी डोर टू स्टेल डिलीवरी-
बदायूं। ककराला गैस एजेंसी स्वामी के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक द्धारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एजेंसी द्धारा घरों में डोर टू स्टेप के तहत सिलेंडरों की आपूर्ति की जा रही थी। साथ ही मूल्य से अधिक उपभोक्ताओं से गैस के दाम लिए जा रहे थे। साथ ही गोदाम पर 38 खाली सिलेंडर कम पाए गये।
ककराला निवासी कुछ लोगों द्धारा इंडेन गैस एजेंसी स्वामी द्धारा की जा रही मनमानी की शिकायत डीएम से की थी। डीएम के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी ने तीन पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र सिंह, आसाराम पाल और धीरज गुप्ता तथा दिनेश कुमार यादव को नामित करते हुए संयुक्त टीम गठित कर जांच कराई गई। जांच के दौरान अधिकारियों को गोदाम पर 38 खाली घरेलू सिलेंडर कम पाए गए तथा जांच में डोर स्टेप डिलीवरी के अंतर्गत उपभोक्ताओं को गैस न देकर गोदाम से गैस दिए जाने सब अनियमितता तथा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लिए जाने की शिकायत सही पाई गई। अधिकारियों द्धारा जांच रिपोर्ट डीएम को प्रस्तुत की गई। इसके बाद डीएम ने एजेंसी स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश कर दिये। डीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता ने थाना अलापुर में एजेंसी स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ककराला में स्थित इंडेन गैस एजेंसी पर 38 खाली गैस के सिलेंडर कम मिले हैं। और भी अनियमिताएं मिली थीं। इसके चलते एजेंसी स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। :- रमन मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी बदायूं।