थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव मे किसान की हत्या के मामले में दंपती सहित पांच लोगों के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर,
थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव मे किसान की हत्या के मामले में दंपती सहित पांच लोगों के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
मुजरिया (बदायूं)। थाना क्षेत्र के बिचौला टप्पा जामिनी गांव में किसान महावीर की हत्या के मामले में दंपती समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शनिवार रात 45 वर्षीय किसान महावीर की लाठी-डंडों से उसके ही तहेरे भाई और भतीजों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। महावीर खाना खाकर अपने खेत पर सरसों की रखवाली करने गए थे। वह शराब के नशे में गालियां देने पर तहेरे भाई सोमवीर ने अपने परिवार के साथ उनकी लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। परिवार वालों का आरोप था कि सोमवीर ने कुछ समय पहले एक बीघा जमीन खरीदी थी लेकिन उसने धोखे से पांच बीघा जमीन का बैनामा करा लिया था। तभी से दोनों परिवारों के बीच रंजिश चल रही थी। रविवार देर रात पुलिस ने परिवार वालों की तहरीर पर सोमवीर, उसकी पत्नी विमलेश, बेटा राजकुमार व पंकज और बेटी मोनिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। सभी आरोपी घर से भागे हुए हैं।
सदमे में महावीर की चचेरी भाभी ने भी दम तोड़ा:- परिवार वालों के मुताबिक महावीर की हत्या से उसकी 65 वर्षीय भाभी सोमवती को गहरा सदमा पहुंचा था। सोमवार को उन्होंने भी दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार सोमवती के पौत्र पुष्पेंद्र और अमित की दो महीने पहले नोएडा में हुए एक हादसे में मौत हो गई थी। दोनों नोएडा में मजदूरी करते थे। एक नाला खोदाई के दौरान दोनों मिट्टी में दब गए थे और उनकी जान चली गई थी। इससे सोमवती पहले से ही काफी दुखी थीं। महावीर की मौत का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाईं।