आपराधउत्तर प्रदेश

नाबालिग को पीटने के दौरान महिला चिक्तिसक के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर,

नाबालिग को पीटने के दौरान महिला चिक्तिसक के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर,

ग्रामिणों ने सीएचसी पर तालाबंदी कर महिला चिक्तिसक की गिरफ्तारी की उठाई मांग,

जयकिशन सैनी

बदायूं। नाबालिग तांगा चालक से मारपीट का मामला शनिवार को तूल पकड़ गया। नाबालिग के गांव के दर्जनों लोग सीएचसी पहुंच गए और तालाबंदी कर नारेबाजी शुरू कर दी। गांव वालों की मांग थी कि महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया जाए। मामले की जानकारी पर भारी मात्रा में पुलिस वहां जा पहुंची। पुलिस ने लोगों को प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया। इस पर लोग मान गए। शुक्रवार को अलापुर थाना क्षेत्र के कुपरी गांव का मुकेश अपनी पत्नी सर्वेश कुमारी व 10 वर्ष के बेटे मोनू को लेकर दवा दिलाने सीएचसी पहुंचा था। मोनू तांगे पर बैठा था। अचानक घोड़ा बिदका और वहां खड़ी महिला डॉक्टर रूबी शर्मा की गाड़ी से तांगा टच हो गया। गाड़ी में खरोंच आ गई। महिला डॉक्टर ने मोनू को अपने ड्राइवर की मदद से जमकर पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इसमें मरम्मत के एवज में डॉक्टर 20 हजार रुपये मांगती दिख रही हैं।बाद में पुलिस ने मोनू के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने महिला डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। शनिवार दोपहर को भारी मात्रा में कुपरी गांव के लोग सीएचसी जा पहुंचे और यहां तालाबंदी करके डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग उठाई। इस पर सीओ दातागंज व प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला मौके पर जा पहुंचे। अधिकारियों ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कही जाकर ग्रामीण शांत हुए और अपने घर वापस चले गए।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper