Filmy talkies : प्रेम सिंह की फिल्म एक दीवाना बारह हसीना का फर्स्ट लुक रिलीज!

प्रेम सिंह की फिल्म एक दीवाना बारह हसीना का फर्स्ट लुक रिलीज!
फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
देशी बॉय प्रेम सिंह एक साथ बारह हसीनाओ के साथ किये रोमांश और रोमांश के बाद पोस्टर हुआ वाइरल,भोजपुरी सिनेमा के चर्चे में आये अभिनेता प्रेम सिंह एक साथ बारह अभिनेत्रियों के साथ अभिनय करना बहुत ही कठिन है। जो कि प्रेम सिंह ने भली भांति अपने कार्यो को पूरा किये फिल्म का फर्स्ट लुक आज नये साल पर रिलीज किया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में प्रेम सिंह अपने नए लुक में एक साथ बारह हसीनाओ के साथ रोमांश करते नजर आरहे।
फिल्म की कहानी के बाड़े प्रेम सिंह ने कहा कि फिल्म पूरी तरह से लव स्टोरी व कॉमेडी से भरपुर है जो कि आप सभी दर्शको को खूब एंटरटेनमेंट करेगी। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने फिल्माया गया है जो कि आप सभी संगीत प्रेमियों को बहुत बहुत पसंद आएगा। फिल्म के निर्माता सुरेश राठौर , सुरेंद्र सिंह (टोनी) है , फिल्म के लेखक व निर्देशक हेमराज वर्मा व जितेंद गुप्ता “जीतू” है , गीत अजय विश्वकर्मा व संगीत से गाने को ओमी व अजय विश्वकर्मा सजाये है , मारधाड़ सरवन कुमार है , संकलन गुर्जन्ट सिंह है।