मनोरंजन
फिल्म ” नो सॉरी,की डबिंग पूरी हुई ।
फिल्म ” नो सॉरी,की डबिंग पूरी हुई ।
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – एक्ट्रेस प्रोडूसर बीना वर्मा(रिंकी )की फ़िल्म “नो सॉरी “की डबिंग हुई पूरी, फ़िल्म मे बीना का करेक्टर दबंग पुलिस वाली का है। इस फ़िल्म मे स्टार्ट टेल एंटरटेनमेंट की टीम ने कम्प्लीट किया है । फ़िल्म के डारेक्टर कुमार गौतम है तथा इस फ़िल्म के राइटर प्रोडूसर है।
हसीर खान , फ़िल्म में कोरियोग्राफर किया हैं।आकाश कनौजिया ने और आकाश का नो सॉरी मे दमदार अभिनय भी है फ़िल्म के मुख्य नायक है श्याम दीवाना मुकेश शर्मा और अन्य कलाकार जैसे चांदनी, शाबान अंसारी, मुजीब खान, सुरेन्द्र भार्गव आदि कलाकार है यह फ़िल्म परिवारिक एवम सामाजिक है । इस फ़िल्म के एडिटर “उदित फिल्म्स, कैमरा,दीपक वर्मा कुमार, गौतम की यह धमाके दार फ़िल्म नो सॉरी मार्च मे होगी रिलीज।