Anukalp Film Award2023: परवाज़ को फ़िल्म बेस्ट फ़िल्म मयंक दुबे बेस्ट एक्टर का अवार्ड

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

Anukalp Film Award2023: परवाज़ को फ़िल्म बेस्ट फ़िल्म मयंक दुबे बेस्ट एक्टर का अवार्ड

AMAN KUMAR SIDDHU

परवाज़ को फ़िल्म बेस्ट फ़िल्म मयंक दुबे बेस्ट एक्टर का अवार्ड

मुम्बई से गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – के आर सी मीडिया कारपोरेशन की फ़िल्म “परवाज़” को Anukalp Film Award2022-23″ बेस्ट भोजपुरी फ़िल्म का अवार्ड दिया गया।फ़िल्म के निर्देशक निर्माता शशि नाथ दुबे को सम्मानित किया गया ,

मै परी नही शेरनी हूं – शालिनी चंद्रा

 

वही परवाज़ को बेस्ट फ़िल्म२०२२ का अवार्ड दिया गया,साथ ही मयंक दुबे को बेस्ट डेबू एक्टर 2022 का अवार्ड दिया गया इसके अलावा परवाज़ के गीतकार संतोष पूरी को बेस्ट गीतकार का अवार्ड मिला ,निर्माता शशि नाथ दुबे ने बताया की यह उनकी पहली ही फ़िल्म है जो नित्य नये झंडे गाड़ रही है।उन्होंने कहा कि ये अवार्ड अपने सभी प्रेम करने वाले समर्थकों तथा परवाज़ की सभी टीम को समर्पित करता हूँ!!

IMG 20230403 WA0033

मुझे ये सम्मान देने के लिए Anukalp Film Pvt.Ltd. सभी जयूरी मेंम्बर का बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।ज्ञात हो कि भोजपुरी सिनेमा में परवाज़ एक साफ़ सुथरी तथा मनोरंजन के साथ सामाजिक मुद्दे को उठाने वाली फ़िल्म है जिसे सिनेमा हाल के दर्शकों का भरपूर प्यार मिला तथा फ़िल्म को सुपर हिट किया।ज्ञात हो कि सिनेमा के उभरते सितारे मयंक दुबे को इस फ़िल्म के माध्यम से अब तक तीन अवार्ड मिल चुका है सरससलिल अवार्ड ,ग्रीन सिनेमा अवार्ड ,अब अनुकल्प फ़िल्म अवार्ड ,

IMG 20230403 WA0035

मयंक दुबे ने बताया की यह उनकी पहली फ़िल्म थी इससे काफ़ी सीखने को मिला आगे उनके वेवसीरीज तथा हिंदी फ़िल्म की सूटिंग चल रही जो जल्द ख़त्म हो जायेगी इसके बाद दो भोजपुरी फ़िल्म भी है जिसमें लिड रोल कर रहे है

Leave a comment