बेखौफ दलाल ने एआरटीओ कार्यालय के बाबू पर किया ईट से हमला,बाल बाल बचे बाबू, दलाल की तलाश मे जुटी पुलिस,
बेखौफ दलाल ने एआरटीओ कार्यालय के बाबू पर किया ईट से हमला,बाल बाल बचे बाबू, दलाल की तलाश मे जुटी पुलिस,
जयकिशन सैनी
बदायूं। एआरटीओ कार्यालय के बाहर जमे दलाल अब इस कदर बेखौफ होते जा रहे हैं कि वे अधिकारियों और बाबुओं को भी नहीं छोड़ रहे। बुधवार दोपहर एक दलाल ने कार्यालय में बाबू कैलाश चंद्र जोशी पर ईंट से हमला कर दिया। गनीमत रही कि बाबू को ईंट नहीं लगी। बाद में दलाल भाग गया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।
मामला बुधवार दोपहर करीब दो बजे का है। उस वक्त एआरटीओ कार्यालय में बाबू कैलाश चंद्र जोशी अपनी कुर्सी पर बैठे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर में एक दलाल उनकी खिड़की पर पहुंचा और एक वाहन ट्रांसफर कराने के लिए फाइल आगे बढ़ाई। उस वक्त दो-चार और लोग भी खड़े थे। बाबू ने उससे कह दिया कि कुछ देर इंतजार करो। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दलाल को यह बात इतनी बुरी लगी कि वह अभद्रता पर उतर आया और उसने ईंट उठाकर मार दी। गनीमत रही कि ईंट खिड़की की सरिया में लगकर गिर गई, इससे बाबू कैलाश चंद्र बाल-बाल बच गए। दलाल के ईंट फेंकने के बाद वहां काफी भीड़ लग गई। ऐसे में मौका देखकर दलाल वहां से भाग गया। एआरटीओ प्रशासन आरबी गुप्ता, आरआई विकास कुमार यादव और काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दलाल को तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला। एआरटीओ की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भी दलाल को तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला।