हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि IPL 2023 के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में 50 रनों से हार जरूर झेलनी पड़ी लेकिन तेज गेंदबाज खलील अहमद ने आईपीएल में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जोड़ दिया है. खलील अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. आपको बताते चले कि खलील ने केवल 35 आईपीएल मैच खेलकर इस बड़ा कारनामें को अंजाम दिया है. खलील ने ऐसा कर दिग्गज अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आरपी सिंह जैसे बड़े दिग्गज को पछाड़ दिया है.
सबसे तेज 50 IPL विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज (मैचों में)
35 – खलील अहमद
37 – अमित मिश्रा
39 – मोहित शर्मा
40 – युजवेंद्र चहल
40 – संदीप शर्मा
40 – आरपी सिंह
ये भी पढ़े – सचिवालय
वहीँ दूसरी ओर खलील आईपीएल में ओवरऑल सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड कागिसो रबाडा के नाम हैं. रबाडा ने केवल 27 मैच खेलकर आईपीएल में 50 विकेट पूरे कर लिए थे. वहीं, नरेन ने 32 मैच में 50 विकेट, मलिंगा ने 33 मैच में और इमरान ताहिर ने 35 मैच खेलकर आईपीएल में 50 विकेट पूरे किए थे. खलील ने 35 मैच में ही 50 विकेट लेकर यहां इमरान ताहिर की बराबरी कर ली है.
IPL में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज (मैचों में)
कगिसो रबाडा- 27
सुनील नरेन- 32
लसिथ मलिंगा- 33
इमरान ताहिर- 35
खलील अहमद-35
ये भी पढ़े
LSG vs DC: लखनऊ ने होमग्राउंड पर दिल्ली को 50 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की
अगर हम इस मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने काइल मेयर्स (73 रन) के अर्धशतक के बाद मार्क वुड (14 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स पर 50 रन की बड़ी जीत से अपना अभियान शुरु किया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की हैट्रिक भी लगायी.