किसानों ने ट्यूबवैलों के विद्युत मीटर उखाड़ एसडीओ को सौंपे
किसानों ने ट्यूबवैलों के विद्युत मीटर उखाड़ एसडीओ को सौंपे
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
गुलावठी भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक पंचायत गुलावठी के गांव छपरावत-औलेढ़ा मार्ग स्थित लक्ष्मणपुरी में आयोजित हुई। पंचायत में किसानों की समस्याओं पर विचार किया गया तथा उनके समाधान की मांग की गई। ऊर्जा विभाग द्वारा किसानों के ट्यूबवैलों पर लगाए गए मीटरों को उखाकर पंचायत में किसानों ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को सौंप दिए।
भाकियू के जिलाध्यक्ष चौ.अरब सिंह ने कहा कि किसानों के ट्यूबवैलों पर ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत मीटर लगाए गए है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए किसानों ने पंचायत में लगाए गए विद्युत मीटर उखाड़कर ऊर्जा विभाग के एसडीओ को सौंपे हैं। पंचायत में तेजवीर सिंह, जिला सचिव जयभगवान मुकद्म, वेदपाल सिंह, कुंदन शर्मा, दयानंद त्यागी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर तहसीलदार संतोष कुमार एवं ऊर्जा विभाग के एसडीओ को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भाकियू ने सौंपा।