किसान दिवस मे किसानों की सुनी गई समस्याएं,
किसान दिवस मे किसानों की सुनी गई समस्याएं,
मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया, जिसमें कृषि, पशुपालन, ऊर्जा, सिंचाई आदि से जुडें हुए समस्त अधिकारी मौजूद रहे, किसान दिवस प्रारम्भ करते हुए उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी बदायूँ ने समस्त कृषक एवं अधिकारियों का स्वागत किया, उसके बाद कृषि विभाग, द्वारा कृषकों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा चिरंजीव सिंह राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला महामंत्री निवासी ग्राम गुलड़िया द्धारा ग्राम सभा की जमीन पर ग्राम वासियों द्वारा अबैध कब्जा के बारे में जिला विकास अधिकारी को अवगत कराया है। जिला विकास अधिकारी द्वारा चिरंजीव सिंह को बताया कि जिन ग्रामवासियों द्वारा कब्जा किया गया है उनके नाम लिखकर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में दे सकते है। किसान बन्धुओं को लिखित शिकायती प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करने हेतु आग्रह किया। जिससें सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया जा सकें, उप कृषि निदेशक को अवगत कराया कि शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से समयान्तर्गत करायें। उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसान बन्धुओं को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 12 वी0 किस्त कृषक बन्धुओं के खाते में पहुंच चुकी है जिन भाईयों की सम्मान निधि अभी तक नही पहुंची है वो कृषक सम्बन्धित विकास खण्ड़ के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर या कार्यालय में आकर जानकारी कर सकते है साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा के बारे बताया कि खरीफ में जिन किसान भाईयों ने सीएससी केन्द्र या केसीसी के माध्यम से फसल बीमा करा रखा है वर्षा होने के कारण जिनका नुकसान हुआ है वह कृषक दो-तीन दिन के अन्दर शिकायत कार्यालय में या फसल बीमा कम्पनी के टोल-फ्री नम्बर पर शिकायत कर सकते है। रबी फसल बोने का समय आ रहा है सभी किसान बन्धु के0सी0सी0 से या सी0एस0सी0 केन्द्र से अपना फसल बीमा करा सकते है जो किसान भाई यहॉ पर उपस्थित है उन्हें भी आप अपने-अपने ग्रामों में जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी उपलब्ध करायें। उप कृषि निदेशक दुर्गेश कुमार सिंह ने किसान भाईयों को साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत जानकारी दी कि जो किसान बन्धु पति या पत्नी दोनों में से किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है उनमें से एक ही पात्र की श्रेणी में है, दोनो में से एक व्यक्ति द्वारा प्राप्त की गई किस्तें बैक में जमा करनी होगी। अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं किसानों बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस के समापन की घोषण की गयी।