किसानों ने गन्ना विकास परिषद व किसान सेवा समिति की तालाबंदी
किसानों ने गन्ना विकास परिषद व किसान सेवा समिति की तालाबंदी
-किसानों ने गन्ना विकास परिषद व किसान सेवा समिति की तालाबंदी
-यूपी के जनपद अमरोहा के धनोरा में किसान यूनियन असली के कार्यकर्ताओं ने निम्न समस्याओं को लेकर गन्ना विकास परिषद धनोरा व किसान सेवा समिति वासीपुर की तालाबंदी कर उठाए किसानों के मुद्दे
आपको बता दें कि अमरोहा के धनोरा में किसान यूनियन असली की एक प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत किसानों के निम्न समस्याओं को लेकर गन्ना विकास परिषद धनोरा व किसान सेवा सीमित वासीपुर की तालाबंदी कर किसानों की समस्याओं की आवाज बुलंद की जिसमें किसानों ने बताया कि किसानों का गन्ना सर्वे के आधार पर अपलोड नहीं किया गया है किसानों के खेत का रकबा कम दर्शाया गया है गन्ना राकेव के आधार पर कम दर्शाया गया किसान के पास अभी तक भी पर्ची नहीं पहुंच रही है
गन्ना विकास परिषद व किसान सेवा सीमित कर आरोप लगाते हुए किसानों ने बताया कि गन्ना विकास परिषद की लापरवाही से किसानों में रोष है तथा साथ ही किसानों का कहना है कि नया सट्टा अभी कुछ किसानों का नहीं चलाया गया है साथ ही किसानों को खाद गेहूं की बुवाई के लिए नहीं मिल रहा है जिसमें मंडल अध्यक्ष डूंगर सिंह नरेश कुमार जिला प्रवक्ता जयपाल सिंह सुरेश सिंह बचन सिंह कलुआ का तारिक अहमद कविंद्र सिंह सचिव सिंह वेद पाल सिंह लोकेंद्र सिंह अन्य किसान मौजूद रहे।