उत्तर प्रदेशकरियर/जॉब्स
amroha news : किसान की बेटी ने की लोअर पीसीएस की परीक्षा पास
samar india
अमरोहा के सैद नंगली थाना क्षेत्र के गांव राजपुर में किसान की बेटी ने की लोअर पीसीएस की परीक्षा पास बता दें कि राजपुर निवासी हर स्वरूप सिंह की सबसे छोटी बेटी प्रियंका सिंह ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है प्रियंका सिंह का चयन ईओ के पद होने से गांव में एवं परिजनों में खुशी का माहौल है
परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया प्रियंका सिंह ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने भाइयों एवं गुरु जनों को दिया एवं भविष्य में ईमानदारी के साथ काम करने की बात कही