Bulandshahar news:नगर पंचायत अध्यक्ष का विदाई समारोह
नगर पंचायत अध्यक्ष का विदाई समारोह
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर कस्बा बुगरासी के नगर पंचायत अध्यक्ष आरिफ सहीद खान का विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षता निहाल सिंह चौहान और संचालन मुन्शी रमेश चंद ने किया ।
नगर पंचायत अध्यक्ष आरिफ सहीद खान का फूल मालाओं से स्वागत कर सभी कर्मचारियों ने शाल भेंट कर सम्मानित किया ।
बुगरासी चेयरमैन आरिफ सहीद खान ने कस्बे वासियों से क्षमा मांगते हुए सभी का धन्यवाद करते हुए कहा मेरे 5 वर्ष कार्यकाल में संपूर्ण सहयोग करने के लिए सभी को कोटि-कोटि नमनः करता हूं और आशा करता हूं आगामी नगर निकाय चुनाव में अपना आशीर्वाद मुझे प्रदान किया और आगे भी करेंगे ऐसी आशा करते हुए बताया
हमने कस्बे में विकास कार्य तेजी से आवास योजना के मकानों को पानी की टंकी, सफाई व्यवस्था अनेको प्रकार के विकास कार्य कराई है कुछ विकास कार्य शेष है उन्हें सेवा का मौका मिलेगा तो कन्या डिग्री कालेज भी हमारी बच्चियों को बुगरासी के बाहर शिक्षा कों नहीं जाना पडेगा ।
विदाई समारोह के मौके पर कस्बे के सैकड़ों लोगों ने सहयोग कर आशीर्वाद देने की बात कही ।