करियर/जॉब्सउत्तर प्रदेश
तीन-तीन काव्य संग्रह के रचयिता मशहूर शायर मुजाहिद चौधरी को कैलाश गौतम सम्मान से सम्मानित किया गया
तीन-तीन काव्य संग्रह के रचयिता मशहूर शायर मुजाहिद चौधरी को कैलाश गौतम सम्मान से सम्मानित किया गया
SAMAR INDIA
तीन तीन काव्य संग्रहों के रचयिता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मशहूर शायर मुजाहिद चौधरी उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारी राम नगीना मौर्य श्याम नारायण श्रीवास्तव को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए कैलाश गौतम सम्मान से सम्मानित किया गया । यहां उन्हें हिंदुस्तान अकैडमी सिविल लाइंस प्रयागराज में आयोजित सम्मान समारोह में गुफ्तगू साहित्यिक संस्था द्वारा कैलाश गौतम सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में जोन के एडीजी वरिष्ठ आईपीएस प्रेम प्रकाश ने मुजाहिद चौधरी सहित अन्य कवि,साहित्यकार, पत्रकार व लेखकों को पुरस्कार प्रदान किए ।
मुरादाबाद मंडल से यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले मुजाहिद चौधरी अकेले व्यक्ति हैं । प्रयागराज से यह जानकारी देते मुजाहिद चौधरी ने बताया कि प्रतिष्ठित अकबर इलाहाबादी सम्मान तलब जौनपुरी को प्रदान किया गया ।