रोजगार पाकर खिल गए चेहरे
रोजगार पाकर खिल गए चेहरे
बदायूँ। गुरुवार को संकल्प योजना के अन्तर्गत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन विभाग एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एस0के0 इण्टर कॉलेज, ग्राउण्ड में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका दीप प्रज्जुलन सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, विधायक बिल्सी हरीश शाक्य, जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज द्वारा किया गया तथा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किये गये। अतिथियों का राजीव कुमार, नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई, बदायूँ, वेदप्रिय आर्य, प्रधानाचार्य, दातागंज एवं सचिन कुमार सिंह, जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा स्वागत किया गया।रोजगार मेले में 35 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 2735 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया जिसके उपरान्त 1852 अभ्यर्थियों का रोजगार मेले में आये अधिष्ठानों/कम्पनियों द्वारा चयन किया गया। जिसमें 268 अभ्यर्थी आई0टी0आई0, 1093 अभ्यर्थी कौशल विकास मिशन एवं 491 अभ्यर्थी सेवायोजन के माध्यम से सेवायोजित कराये गये।
जिसमें मुख्य रूप, डिक्शन टेक्नोलोजीज, नोएडा, भारत सीटस लि0 फरीदाबाद, पॉलीमेडिक्योर लि0 फरीदाबाद, लावा इन्टरनेशनल नोएडा कम्पनियों व अन्य कम्पनियां उपस्थित रही। मेले में सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने रोजगार सम्बन्धी शासन की नीतियों से अवगत कराया, मा0 विधायक हरीश शाक्य ने आई0टी0आई0 एवं तकनीकी शिक्षा के बारे में जागरूक किया तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बोधित किया कि रोजगार मेले में आये अभ्यर्थी अधिक से अधिक मेले का लाभ उठाये और चयन के उपरान्त कम्पनी में जाकर योगदान अवश्य प्रदान करे।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग जैस्मिन, कार्यदेशक, ओ0पी0 यादव, नरेन्द्र सिंह, छोटे लाल कुशवाहा, प्लेसमेंट प्रभारी, अभिमत कुमार, अनुदेशक, श्याम बाबू, इन्द्रेश कुमार सिंह, सचिन कुमार सिंह, भूप किशोर, जिला सेवायोजन कार्यालय परवेज अहमद, उदय पाल सिंह, महेश यादव एवं कौशल विकास मिशन मो0 एहतिशाम, नीरज कुमार आदि कर्मचारियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच सचालन गिरधारी सिंह राठौर द्वारा किया गया।