जब जीवनसाथी साथ दे हर रास्ता सरल हो जाता हैं – सिंगर मीत अबोहर
जब जीवनसाथी साथ दे हर रास्ता सरल हो जाता हैं – सिंगर मीत अबोहर
बॉलीबुड फ़िल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
दिल्ली समाचार –
चर्चित सिंगर मीत अबोहर आज अपनी आवाज के जादू से किसी का भी दिल चुरा सकते हैं।लेकिन एक वक्त ऐसा भी था । जब उनकी आवाज को कोई सुनना भी चाहता था।लेकिन आज एक वक्त ऐसा है ।उनके लिखे गाने और उनकी सिंगिंग के लोक दिवाने है।
सिंगर मीत अबोहर का जन्म पंजाब के छोटे से शहर अबोहर जिला फाजिल्का में हुआ।और उनके परिवार का साथ बहुत कम मिला।सिंगर मीत बताते हैं कि वह बहुत गरीब परिवार से हैं । उनका किसी ने कभी साथ नहीं दिया। पर दिन रात मेहनत की और मजदुरी कर करके समय निकाला और उनके इस शौक को बरकरार रखने के लिए उनके दोस्तो ने भी बहुत मजाक बनाया।
पर जब भगवान सुनता है। तो सारे दुःख दूर हो जाते हैं।सिंगर मीत पंजाब छोड़ कर दिल्ली में आ गए हैं ।और अपना करियर शुरू किया है।अच्छे अच्छे नए गाने कर रहे हैं। आज सिंगर मीत का परिवार उनसे बहुत खुश हैं। सिंगर मीत बताते हैं कि उनकी पत्नी आहेंसाई ने उनका हर वक्त बहुत साथ दिया।और उनकी एक एल्बम आ रही है।जिसका नाम है ।salute Moose wala bai,धोकेबाज, stuggle, सिंपल कुड़ी इत्यादि दर्शको को सुनने को मिलेगा ।