badaun news : बाजार आए युवक का किन्नरों ने कराया लिंग परिवर्तन
बताशे खिलाकर किया बेहोश किन्नरों ने थाने में किया हंगामा
badaun news । थाना अलापुर इलाके में बाजार करने आए युवक का किन्नरों ने लिंग परिवर्तन करा दिया। मामले की जानकारी पीडित को होश आने पर हुई। इलाके के ही कुछ अन्य किन्नर उसे आरोपियों के डेरे से निकाल कर लाए। इसके बाद थाने पहुंचने पर तहरीर दी गई। किन्नरों और पुलिस की थाने में झड़प भी हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
read more –
थाना अलापुर इलाके में रहने वाला एक युवक शनिवार को म्याऊं कस्बा की बाजार में आया था। आरोप है कि यहां उसे कुछ किन्नर मिल गए। किन्नरों ने उसे बाजार में टिक्की -बताशे खिलवाए। इसके बाद वह बेहोश हो गया, होश आया तो वह उसावां कस्बा में स्थित किन्नरों के डेरे में था और उसका लिंग परिवर्तन किया जा चुका था। युवक ने बताया कि होश आने पर उसने अपने भाई को मामले की जानकारी दी तो भाई ने इलाके के कुछ किन्नरों से संपर्क साधा और पूरा घटनाक्रम बताया। इस पर किन्नर आरोपी किन्नरों के डेरे पर पहुंचे और युवक को छुड़ाकर लाये । किन्नरों ने आरोपी किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस पर किन्नर राजी नहीं हुए और तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुये शोर शराबा किया।
थाने में पुलिस से हो गई झड़प:- किन्नरों ने आरोपी किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस पर किन्नर राजी नहीं हुए और तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। नतीजतन पुलिस से किन्नरों की तीखी झड़प भी हो गई। हालांकि बाद में किन्नर वापस लौट आए।