business

Badaun: उद्यमी जनपद में अधिक से अधिक करें निवेश

उद्यमी जनपद में अधिक से अधिक करें निवेश: डीएम

 

बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उपजिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा एवं उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को दर्जी ट्रेड में उन्नत किस्म के टूलकिट अन्तर्गत सिलाई मशीनों का वितरण किया।

 

डीएम ने कहा कि सभी लाभार्थी अपना कार्य अच्छे ढंग से कर अपनी उन्नत करें। उन्होने कहा कि सिलाई मशीन से अपना स्वयं का कारोवार प्रारम्भ करने के लिए प्रेरित किया गया। डीएम ने उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार को निर्देश दिए कि विश्वकर्मा श्रम समान योजना में प्रशिक्षित समस्त लाभार्थियों को स्थानीय उद्योग क्षेत्र में मॉग के अनुसार छोटे-छोटे क्लटर (समूह) बनाकर इन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं जाए। सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार परक योजनाओं में इन्हें लाभान्वित कर स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये प्रेरित करें। लाभार्थियों को जिला उद्योग केन्द्र के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी हेतु पैम्पलेट का वितरण कराया गया।

 

डीएम एवं सीडीओ अन्य सम्बंधित अधिकारियों ने औद्योगिक आस्थान सालारपुर में औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण किया। भारत सरकार व उ0प्र0 सरकार के द्वारा औद्योगिक आस्थान सालारपुर के उच्चीकरण हेतु प्रारम्भ किए गए कार्य यथा सडक, आर०सी०सी० रोड, नाली व बाहरी नाला तथा पार्कों केसौन्दर्यकरण हेतु वाउण्ड्री वॉल इत्यादि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

Budaun News: दो नाबालिग बहनों को ले गया दूसरे समुदाय का युवक

डीएम ने निर्माण कार्यदायी संस्था यू०पी०एस०आई०सी० के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि औद्योगिक आस्थान में निर्माणाधीन नालियों के लेवल का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे नाली बनने के उपरान्त पानी का बहाव मुख्य नाली में हो सके। नाली एवं भूखण्डों के मध्य ग्रीन क्षेत्र हेतु पर्याप्त स्थान छोड़ा जाए। पार्क की वाउण्ड्रीवॉल को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि बाउण्ड्री भविष्य में टिकाऊ व मजबूत रहे। उन्होने औद्योगिक आस्थान के उद्यमियों से कहा कि पार्कों के सौन्दर्यकरण हेतु अधिक से अधिक वृहद वृक्षारोपण किया करें।

 

औद्योगिक आस्थान में स्थित स्थापित व संचालित फैक्ट्रियों के सम्बन्ध में सहायक श्रम आयुक्त, सहायक निदेशक कारखाना, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड तथा विद्यत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेफ्टी एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए समस्त इकाईयों का निरीक्षण समस्त वांछित उपकरण स्थापित कराते हुए जर जर विद्युत के तारों, खतरनाक इकाईयों में समुचित व्यवस्था करा दी जाए। उन्होने समस्त संम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ध्यान रखे कि किसी भी इकाई व उद्यमी का सुरक्षा एवं संरक्षा के नाम पर शोषण अथवा अवैध वसूली न होने पाए। किसी भी उद्यमी को जॉच के नाम पर उत्पीडन न किया जाए।

 

डीएम ने स्वतंत्र विद्युत फीडर हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये निर्देश दिए। उन्होनें यू0पी0एस0आई0सी के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिए कि जुलाई 2023 तक समस्त निर्माण कार्य पूर्ण करा लिए जाए। पार्क में स्थित बन्द पडे ओवर हैड टैंक को पुनः क्रियाशील किए जाने के लिए क्या-क्या कार्य किया जाए इस बारे में उपायुक्त उद्योग को ओवर हैड टैंक के पूर्व में विद्युत बकाये के बिल से अवगत कराने हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

22 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा, उत्तराखंड सरकार ने दी रजिस्ट्रेशन सिस्टम में थोड़ी राहत

औद्योगिक आस्थान में 14 भूखण्ड जोकि उ0प्र0 वित्त निगम व पिकप के पास बन्धक है को उक्त संस्थाओं के द्वारा तत्काल नीलामी हेतु दोनों संस्थाओं को पत्र प्रेषित किया जाए। औद्योगिक आस्थान के पीछे बाउण्ड्री न होने से पास स्थित किसानों के द्वारा औद्योगिक आस्थान के खाली पडी जमीनों का दुरपयोग से रोका जाए। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्र का बाउण्ड्री बॉल बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु उद्योग निदेशालय को प्रेषित करें।

 

 

जिलाधिकारी ने सीमेण्ट इन्टरलांकिग ब्रिक प्लान्ट, फ्लोरमिल, स्टील पाईप प्लान्ट, मैंथा क्रिस्टल प्लान्ट, कृषि यन्त्र इकाई, ऑटो पार्टस बनाने वाली इकाई, टैण्ट सामग्री बनाने वाली इकाई तथा मसाला फैक्ट्री इत्यादि का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होने समस्त इकाई स्वामियों कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाए । स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मानवश्रम व आई0टी0आई0 से पास आउट बच्चों को अधिक से अधिक मात्रा में अपने इकाईयों में समायोजन करें। सभी उद्यमियों से कहा कि उद्योग संचालन में किसी प्रकार की समस्या यदि आ रही हो तो उपायुक्त उद्योग अथवा स्वयं मुझे अवगत करा सकते है।

Vande Bharat Express हुई भोपाल-दिल्ली रूट पर शुरू, जानिए समय

 

जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों व उद्यमियों से शासन के मंशा अनुसार जनपद में औद्योगीकरण को बढावा देने हेतु एक साथ मिलकर प्रयास किए जाने पर बल दिया। उन्होने समस्त उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि जनपद में कानून व्यवस्था तथा निवेश के लिए अच्छा माहौल है। जनपद में अधिक से अधिक निवेश करें। इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, उद्यमी वीरेन्द्र धीगडा, कार्यदायी संस्था यू0पी0एस0आई0सी0 के सहायक अभियन्ता शिवम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button