Uttar Pradesh

हिंदू धर्म अपनाने से बौखालाएं भाई ने दंपती से की मारपीट- भीड़ को देख आते देख भागे आरोपी

हिंदू धर्म अपनाने से बौखालाएं भाई ने दंपती से की मारपीट- भीड़ को देख आते देख भागे आरोपी

बदायूं। बिल्सी क्षेत्र के गांव सिद्धपुर चित्रसैन में युवक ने तीन साल पहले धर्म परिवर्तन कर लिया था। इससे उसके भाई आक्रोशित हैं। इस पर दिल्ली से आए युवक के भाई ने उसे और उसकी पत्नी को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। पीड़ित प्रणवीर के मुताबिक उसने तीन साल पहले इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म को अपना लिया था। इससे खफा होकर दिल्ली में रहने वाले उसके भाई उमर हुसैन और पप्पू लगातार धमकी दे रहे थे। रविवार रात करीब तीन बजे दोनों उसके घर आए। उन्होंने उसे और उसकी पत्नी गीता देवी को लाठी-डंडों से पीटा।

भीड़ को देख भागे आरोपी:- दंपती ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। भीड़ को देख आरोपी भाग गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एक आरोपी उमर हुसैन को हिरासत में ले लिया। पिटाई से घायल दंपती का मेडिकल चेकअप कराया।

प्रणवीर का कहना है कि भाइयों के भय से उसने अपना घर छोड़ दिया था। वह बदायूं में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। एसएचओ एके सिंह ने बताया कि उमर हुसैन के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। तहरीर आने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button