पुलिस व पशु तस्करों मे हुई मुठभेड़, फायरिंग में एक सिपाही हुआ घायल दो पशु तस्करों के पैर मे पुलिस ने गोली मारकर धर दबोचा, अंधेरे का फायदा उठाकर दो पशु तस्कर मौके से भागे,
पुलिस व पशु तस्करों मे हुई मुठभेड़, फायरिंग में एक सिपाही हुआ घायल दो पशु तस्करों के पैर मे पुलिस ने गोली मारकर धर दबोचा, अंधेरे का फायदा उठाकर दो पशु तस्कर मौके से भागे,
पकडे गए पशु तस्करों के पास से पुलिस ने 12 बोर के दो तमंचे, 5 कारतूस, खोखे, गोवंश का शव और दो बाइक समेत मांस तोलने के उपकरण आदि बरामद किए।
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। कादरचौक थाना क्षेत्र के इलाके मे पशु तस्करों और पुलिस के बीच रविवार (आज) सुबह मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में जहां एक सिपाही घायल हुआ है। दो पशु तस्कर भी पुलिस ने गोली मारकर पकड़े हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों के पास से तमंचे व कारतूस के अलावा अधकटा गोवंश का शव मिला है। पुलिस के मुताबिक दो तस्कर मौके से भाग निकले।रविवार (आज) प्रातः करीब चार बजे थानाध्यक्ष कादरचौक को मुखबिर द्धारा सूचना मिली कि थाना कादरचौक क्षेत्र के कादरबाड़ी जंगल में अपराधीगण गोवध कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पर थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह व उपनिरीक्षक वीर सिंह पुलिस टीम के साथ सूचित स्थान पर पहुंचे जहाँ उन्होने देखा की कुछ पशु तस्कर गोवध कर रहे है। पुलिस ने पशु तस्करों को घेरने का प्रयास किया तो पशु तस्करों ने पुलिस को देखते ही जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में आरक्षी आसाराम घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करके फायरिंग अपने बचाव में की गई। अभियुक्त अनिक पुत्र सफी रियासत निवासी कादरबाड़ी थाना कादरचौक व फजल हुसैन मोहम्मद हुसैन निवासी कादरबाड़ी थाना कादरचौक पुलिस कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गये। दो अभियुक्त मौके से अंधेरे में भागने में सफल हो गये।
पशु तस्करों के पास से पुलिस ने 12 बोर के दो तमंचे, 5 कारतूस, खोखे, गोवंश का शव और दो बाइक समेत मांस तोलने के उपकरण आदि बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों का अस्पताल में इलाज कराया। जबकि उसके बाद उन्हें कस्टडी में ले लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस मुठभेड़, गोवध निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हुए हैं। सिपाही की हालत में भी सुधार बताया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह व उपनिरीक्षक वीर सिंह का0 आशाराम,पवन कुमार,राहुल,अजय कुमार,दिनेश,राजेश,राम नरेश,विजय प्रताप आदि मौजूद थे।